Search

पलामू: पांकी विधायक ने एक हजार रुपये किलो बालू बेचकर जताया विरोध

Medininagar: झारखंड विधानसभा में मॉनसून सत्र के आखिरी दिन पांकी विधायक डॉ कुशवाहा शशिभूषण मेहता ने सरकार के बालू नीति के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इस मुद्दे पर विधानसभा में अनोखा प्रदर्शन किया. उन्होंने विधानसभा परिसर में ही बालू बेचना शुरू कर दिया. बीजेपी विधायकों ने तराजू और बालू के साथ विधानसभा की सीढ़ियों पर बैठकर विरोध जताया. उन्होंने 1000 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बालू बेचकर सरकार का ध्यान इस ओर खींचने की कोशिश की. पांकी के विधायक कुशवाहा शशि भूषण मेहता ने अपने सिर पर बालू रखकर बेचा. प्रदर्शन के दौरान बीजेपी के कुछ विधायक नकद में बालू खरीदते दिखे. पांकी विधायक डॉ कुशवाहा शशिभूषण मेहता ने लोगों को आवाज लगाकर कहा-``बालू ले लो बालू. पलामू-गढ़वा का बालू 1000 रुपये किलो.’ उन्होंने आगे कहा कि मंत्री मिथिलेश ठाकुर के आदमी को देना पड़ गया, नदी में पानी आ गया, भाड़ा देना पड़ गया, इसलिए 1000 किलो बालू बेच रहे हैं. इसे भी पढ़ें -  संजय">https://lagatar.in/sanjay-rauts-sensational-allegation-conspiracy-happening-on-foreign-soil-rahul-gandhi-may-be-attacked/">संजय

राउत का सनसनीखेज आरोप, विदेशी धरती पर हो रही साजिश …राहुल गांधी पर हो सकता है हमला
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp